Sadar Hospital Ranchi/रांची: सदर अस्पताल, रांची में सिविल सर्जन के निर्देश पर महिला बंध्याकरण के लिए लेप्रोस्कोपिक सर्जरी तकनीक पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सरकारी डॉक्टरों को आधुनिक लेप्रोस्कोपिक विधि द्वारा नसबंदी की प्रक्रिया सिखाना था।
कार्यशाला में एडवांस्ड लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. अजीत कुमार ने महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. बंदिता सिंह और डॉ. इंदु के साथ-साथ पैरामेडिकल स्टाफ को लेप्रोस्कोपी की सूक्ष्म जानकारियां दीं। उन्होंने प्रतिभागियों को थ्योरी के साथ-साथ हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग भी प्रदान की, जिससे वे भविष्य में इस विधि को प्रभावी ढंग से लागू कर सकें।इस पहल से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में महिलाओं को सुरक्षित और कम जोखिम वाली नसबंदी सुविधा मिल सकेगी।