Ghatshila : चुनाव आचार संहिता लागू होते ही गालूडीह थाना क्षेत्र के केसरपुर चेक पोस्ट पर गुरुवार को वाहन जांच के दौरान तीन पिकअप वैन से 5 लाख 85 हजार रुपये जब्त किये गये. तीनों वाहन प. बंगाल से आ रहे थे. गाड़ी संख्या जेएच05डीसी 5692 से 2.39 लाख, जेएच05 एयू 1797 से 1.10 लाख, तथा डब्लूबी 67 ए 1248 में 2.36 लाख रुपये मिले. जांच टीम में एएसआई जितेन्द्र कुमार, मजिस्ट्रेट कुणाल कुमार सहित पुलिस टीम उपस्थित थी.
Pilgrims Safety: केदारनाथ हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत, मंत्री ने उठाए सवाल
Pilgrims Safety:उत्तराखंड के केदारनाथ मार्ग पर हुए हेलीकॉप्टर हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जिसमें एक मासूम बच्चा...