Janshedpur: टेल्को थाना अंतर्गत नीलडीह मेन रोड के सामने कंपनी क्वार्टर में रहने वाले आईएस डाब्लू पी कंपनी के डीजीएम मुकेश कुमार की पत्नी और बेटे सोमवार देर रात टहल कर घर वापस पहुंचे उसी दौरान पीछे से चार अपराधियों ने घर में घुसकर 10 हजार रुपए और सोने की चेन लूट ली। घर वालों ने विरोध किया तो एक अपराधी में पिस्तौल निकाल कर हवाई फायरिंग कर दी और वहां से फरार हो गए। घटना के बाद घर वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियों की पता लगाने में जुट गई है। आपको बता दे जमशेदपुर वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पिछले दिनों क्राइम मीटिंग कर सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया था कि किसी भी थाना क्षेत्र में अगर इस प्रकार की घटना घटती है तो थाना प्रभारी पर कार्रवाई होगी। अब यह देखना है कि पुलिस मामले की छानबीन तो कर रही है लेकिन कब तक घटना का उद्वेदन करती है।
Physics Wallah Visit:NEET पास रोहित से मिलने पहुंचे फिजिक्स वाला के अलख पांडे
Physics Wallah Visit: जमशेदपुर के मेहनती छात्र रोहित कुमार, जो आमबगान के पास एक मोबाइल कवर की दुकान चलाते हैं,...