जमशेदपुर: जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर से एसपी (सिटी) ऋषभ गर्ग ने साकची थाना प्रभारी संजय कुमार के साथ मिलकर मंगलवार से सामुदायिक पुलिसिंग के लिए कदम ताल की शुरुआत की. डॉग स्क्वायड के साथ बाजार घूमे. लोगों को भयमुक्त होकर खरीददारी करने के अलावे दुकानदारों को बिजनेश करने की सीख दी. वहीं लोगों को बाजार के अंदर जहां-तहां पार्किंग करने से मना करने के अलावे बिना हेलमेट चलने वालों को हेलमेट पहनने की सलाह दी. जानकारी देते हुए एसपी (सिटी) ऋषभ गर्ग ने कहा कि पूरे शहर में अलग-अलग जगहों पर कदम ताल के तहत पुलिस लोगों से मिलेगी और उनको भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए सहयोग करने की अपील की गयी.
Golmuri Firring Case: जमशेदपुर में बदमाशों का कहर जारी, फायरिंग की एक और घटना से दहशत
Golmuri Firring Case: टुइलाडुंगरी में स्कूटी सवार युवक पर फायरिंग‚ गोली लगने से बचा, गोलमुरी थाना क्षेत्र के टुइलाडुंगरी में...