Ranchi : तमाड़ थाना क्षेत्र के रांची-टाटा मार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। टीकर मोड़ के पास एक ट्रेलर ने ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रेलर के ड्राइवर और खलासी (हेल्पर) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक चालक तौफिक व खलासी अंसार खान खरौदा राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
P&M Mall Ceiling Fall: छत से प्लास्टर टूटकर गिरा‚ बाल-बाल बचे ग्राहक और स्टाफ
P&M Mall Ceiling Fall: जमशेदपुर के प्रसिद्ध पी एंड एम मॉल में शनिवार सुबह मॉल के अंदर फॉल्स सीलिंग गिर...