Ranchi Murder Case /रांची: राजधानी रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र में 27 मार्च को हुए व्यवसायी सह आजसू नेता भूपल साहू की निर्मम हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौरव चौधरी उर्फ कल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या के पीछे एक चोरी की घटना जुड़ी हुई थी, जिससे आरोपी को शक था कि भूपल साहू ने उसकी जानकारी अपराधी बिट्टू मिश्रा को दे दी थी। इसी संदेह के कारण आरोपी ने तेज धारदार हथियार से गला रेतकर व्यवसायी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक सह डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गौरव चौधरी उर्फ कल्लू (20 वर्ष), जो पहले भी चोरी और हत्या के प्रयास के मामले में जेल जा चुका है, इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। पुलिस ने एसआईटी टीम का गठन कर उसे कांके डैम इलाके से गिरफ्तार किया।
चोरी के बाद हत्या तक पहुंची वारदात
जांच में यह सामने आया कि गौरव चौधरी ने कुख्यात अपराधी बिट्टू मिश्रा के घर पर चोरी की थी। चोरी के बाद उसे शक हुआ कि भूपल साहू ने बिट्टू मिश्रा को इस बारे में जानकारी दे दी। इसी डर से कि बिट्टू मिश्रा उससे पैसे वसूलने की कोशिश करेगा, गौरव चौधरी ने साहू की हत्या की योजना बनाई। 27 मार्च की देर शाम उसने भूपल साहू पर हमला कर गला रेत दिया और फरार हो गया।
पुलिस की तेज कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
हत्या के बाद रांची एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी और कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम बनाई गई। पुलिस की लगातार छापेमारी के कारण आरोपी भागने की फिराक में था, लेकिन कांके डैम इलाके से उसे दबोच लिया गया।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
गौरव चौधरी उर्फ कल्लू पहले भी कई बार जेल जा चुका है। उस पर चोरी और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उससे आगे की पूछताछ कर रही है कि कहीं इस हत्याकांड में कोई और व्यक्ति भी शामिल था या नहीं।