Ranchi: मरंड गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ में खेले जा रहे Womens Asian Champions Trophy 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत ने जापान को करारी शिकस्त देकर कप पर कब्जा जमा लिया है.साथ ही गोल्ड भारत के नाम कर दिया.भारतीय टीम की खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के बदौलत एक बड़ी जीत दर्ज की गई है.पहले क्वार्टर में दोनों टीन गोल के लिए जेद्दोजहद करती थी.लेकिन दूसरे क्वार्टर में टीम इंडिया की ओर से संगीता कुमारी ने गोल मार कर भारत को 1.0 से खेल में आगे कर दिया.इस गोल से भारतीय टीम को ऊर्जा मिली और फिर शानदार खेल का प्रदर्शन जारी रखा आखिर में 4th क्वार्टर में तीन गोल दागा.जिसमें नेहा एक और एक सलीम और एक वंदना ने दाग कर टीम को 4.0से आगे कर दिया.इसके बाद टीम जापान पर हावी रही.
बता दे कि पिछले एशियन गेम में जापान पिछली बार चैंपियन रही थी.लेकिन अपने मैदान में खेल रही टीम इंडिया शुरू के मैच से ही लय में है.और यही कारण है कि आखरी मैच तक इस जीत के सिलसिले को बरकरार रखा है.टीम की जीत के बाद स्टेडियम में भव्य आतिशबाजी की गई.जिससे माहौल और भी खुशनुमा हो गया.हर तरफ भारत माता की जय के जयकारे गूंज रहे थे.
जीत के बाद कप्तान सविता पुनिया ने कहा कि हम अपने मैदान में खेल रहे थे जिसका फायदा भी हमें मिला है.दर्शकों का भरपूर सहयोग के बदौलत हमें और ताकत मिली.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41