Ranchi: गोरखा जवानों की दुर्गा पूजा अपने आप में बेहद विशेष होती है. नवरात्र में हर दिन विभिन्न तरीकों से मां शक्ति की पूजा गोरखा जवान करते हैं. महासप्तमी के अवसर पर गोरखा जवान नव पत्रिका प्रवेश के साथ फुलपाती पूजा करते हैं. इस दौरान गोरखा जवान पेड़ पौधों की पूजा करते हैं ताकि जंग या फिर किसी मुठभेड़ के दौरान जंगलों में पेड़ पौधे भी उनके जवानों की रक्षा करें.
फुलपाती पूजा हुई सम्पन्न
महासप्तमी के अवसर पर झारखंड आर्म्ड फोर्स वन परिसर में पूरे सैनिक सम्मान के साथ माता को डोली में बिठाकर फुलपाती की रस्म अदायगी की गई. इस दौरान गोरखा जवानों के परिवारों के बीच हर्ष का माहौल देखने को मिला. गोरखा परिवार की महिलाएं
नवरात्र के पर्व को महा उत्सव के तौर पर मानते हैं. दरअसल गोरखा जवान नक्सलियों के खिलाफ या फिर वीआईपी की सुरक्षा का मामला हो हर जगह वे बहादुर के साथ कर्तव्य का निर्वहन करते हैं. ऐसे में उनका विश्वास है कि अगर वह मां शक्ति, मां दुर्गा की पूजा श्रद्धापूर्वक करें तो उनके ऊपर आने वाली विपदा को मा शक्ति खुद से हर लेती है.
यही वजह है कि फूलपति के दिन भी गोरखा परिवारों का उत्साह अपने चरम पर होता है नाचते गाते , नौ कन्या रूपी माता को सिंगार करना. उसके बाद माँ को डोली में बिठाकर पूरे परिसर में यात्रा निकाली जाती है.इस दौरान बैंड बाजे के साथ नौ कन्याएं आगे-आगे नौ विभिन्न रंगों के ध्वज लेकर निकाली थी। यात्रा में डोली को भी शामिल किया गया था, फुलपाती यात्रा में शामिल गोरखा परिवार पूर्व से चली आ रही है परंपरा के अनुसार नौ जगहों पर पेड़ की पूजा करते हैं. इस दौरान पूजा अर्चना के साथ-साथ फायरिंग भी की गई. यात्रा संपन्न होने के बाद भतुआ की बलि भी दी गई.
*जमशेदपुर के बेस्ट दुर्गा पूजा पंडाल को वोट करने के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41