Ramgarh: भुरकुंडा प्रखंड अंतर्गत भदानीनगर के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र बिचा में 15 जुलाई को संदिग्ध अवस्था में हुई नाबालिग छात्रा की मौत का राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही खुलेगा। मृतका के माता-पिता का कहना है कि वे काम के सिलसिले में बाहर थे, इसलिए उन्हें इस बाबत कोई जानकारी नहीं, जबकि छात्रा का शव जिस हाल में मिला है, उससे साफ जाहिर होता है कि उसके साथ मारमीट की घटना हुई है। उसके चेहरे, पीठ व कमर पर चोट के स्पष्ट निशान थे और नाक से खून का रिसाव जारी था। यही नहीं, उसकी बांह और सीने की नस भी काली पड़ गई थी।
भदानीनगर पुलिस भी इस बात से इत्तेफाक रखती है। इसकी एक बड़ी वजह परिजनों की खामोशी है, जिसके कारण पुलिस चाह कर भी कदम नहीं बढ़ा पा रही। घटना के तीसरे दिन सोमवार को पतरातू एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र चौधरी और भदानीनगर ओपी प्रभारी राजदीप कुमार बिचा पहुंच कर घर वालों से दोबारा पूछताछ की, लेकिन बेटी की मौत को लेकर वे एक ही रटा-रटाया जवाब दे रहे हैं।
दिवंगत छात्रा की छोटी बहन के अनुसार 12 जुलाई को जंगल में तीन लड़कों ने उनका रास्ता रोका था। इसके बाद गांव के ही उकेश उरांव अपने एक दोस्त के साथ उसकी दीदी को जबरन जंगल में अंदर ले गया, जबकि एक युवक उसे कवर कर खड़ा था। इस दौरान वो भी उसके साथ गलत हरकत कर रहा था। करीब आधे घंटे के बाद उसकी दीदी दोनों लड़कों के साथ लौटी, लेकिन तभी वो रो रही थी । लड़कों के चले जाने के बाद दीदी ने बताया कि दोनों युवकों ने उसके साथ जबरदस्ती की है। इस घटना से दोनों इतनी सहम गई कि रात को घर नहीं लौटी थी।
पुलिस ने छात्रा की मौत को लेकर उसकी सहेली व आसपास के लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। वहीं सोमवार को छात्रा की अंत्येष्टि कर दी गई। पतरातू एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि छात्रा की मौत की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए निहायत ही जरूरी है। यदि उसके माता-पिता केस करने से पीछे हटेंगे तो पुलिस मामले पर स्वत संज्ञान लेते हुए केस करेगी। एसडीपीओ ने कहा कि प्रथम दृष्टया में स्पष्ट प्रतीत होता है कि छात्रा की मौत स्वभाविक नहीं है। इसलिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इसके आते ही अनुसंधान की दिशा तय हो जाएगी।
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।