Ramgarh: गांजा तस्करी करने वालों के खिलाफ रामगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने एक क्विंटल से ज्यादा गांजा बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने की छापेमारी
जानकरी के अनुसार रामगढ़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुंदर नगर भुरकुंडा में गांजा की खरीद बिक्री की जा रही है. मामले की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद रामगढ़ पुलिस ने सुबह 5:45 बजे छापेमारी शुरू की. जिसमें थाना प्रभारी भरकुंडा मयंक प्रसाद एवं एसआई अक्षय कुमार सशस्त्र बल शामिल है. इसी दौरान पुलिस ने विक्की खरवार नामक व्यक्ति के घर में छापेमारी शुरू की. इस दौरान उसके घर से करीब 115 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने ब्रजेश खरवार उर्फ विक्की खरवार को गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में विक्की ने इस मामले में दो अन्य लोगों के भी नाम बताए जिसके बाद पुलिस ने रंजीत यादव औऱ राजकुमार यादव को भी गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं इस में शामिल अन्य आऱोपियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है.