Ramadan/जमशेदपुर : रमजान के पवित्र महीने में घोउसिया लंगर कमिटी द्वारा साकची मंडी में भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में रोजेदारों ने शिरकत की और सामूहिक रूप से रोजा खोला।कमिटी वर्ष 1967 से लगातार इस इफ्तार पार्टी का आयोजन कर रही है, जिससे समाज में भाईचारे और सौहार्द का संदेश फैलता है।
कमिटी के सदस्यों ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य रोजेदारों के लिए इफ्तार की व्यवस्था करना और समाज में एकता का भाव बढ़ाना है।इफ्तार पार्टी में खजूर, फल, शरबत और अन्य पारंपरिक व्यंजन परोसे गए, जिससे रोजेदारों को रोजा खोलने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न समाज के लोग भी शामिल हुए, जिससे आपसी मेल-जोल और भाईचारे की मिसाल पेश की गई।