Rajnagar accident: चाईबासा मुख्य मार्ग मुरुमडीह के पास गुरुवार की शाम लगभग 6 बजे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के सामने बकरी आ जाने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई।जिसमें पिता पुत्र दोनों घायल हो गए।वहीं सूचना पाकर समाजसेवी राकेश सतपति घटनास्थल पहुंच कर 108 एम्बुलेंस की मदद से पिता पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचा दिया गया।बता दें कि पिता पुत्र दोनों हेलमेट पहने हुए थे, जिसकी वजह से पिता पुत्र दोनों का सिर फटने से बच गया।हेलमेट का शीशा टूट गया।परन्तु दोनों के सिर फटने से बच गया।पिता के पैर में हल्की चोट आई है। वहीं पुत्र पूरी तरह सुरक्षित है।
बताया जा रहा है नीलमणि सिंह (उम्र 33 वर्ष)अपने बेटे यशराज सिंह को चाईबासा जिला स्कूल माध्यमा परीक्षा दिलाने गए थे।शाम को घर लौटते समय मुरुमडीह के समीप दुर्घटना घटी।नीलमणि सिंह जमशेदपुर बारीडीह बस्ती शक्ति नगर का रहने वाला बताया जाता है।
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।