Railway theft: टाटानगर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। रेलवे परिसर में यात्रियों के सामान की चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राउरकेला के दरगाही मोहल्ला निवासी अब्दुल फिरोज और जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र स्थित शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 निवासी कपिल चंद्र के रूप में की गई है।जीआरपी के अनुसार, 17 मई को एक यात्री का लैपटॉप चोरी हो गया था, जिसकी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
जांच के दौरान इन दोनों की पहचान की गई, जो पहले भी कई बार मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को धर दबोचा और उनके पास से तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और एक टैब जब्त किया है।यह कार्रवाई रेलवे परिसर की सुरक्षा को लेकर जीआरपी की सक्रियता और निगरानी का प्रमाण है।
टाटानगर स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में चोरी जैसी घटनाएं आम होती जा रही थीं, लेकिन तकनीकी सहायता और सूझबूझ से पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कानून से बचना आसान नहीं। जीआरपी की इस कार्रवाई से यात्रियों में विश्वास बढ़ा है और स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संकेत मिला है।