Bakrid 2025: आगामी बकरीद पर्व के मद्देनज़र गोवध की आशंका और बढ़ती गौ तस्करी को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) का गौ रक्षा विभाग सतर्क हो गया है।
पूर्वी सिंहभूम ज़िले में विहिप के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपा, जिसमें मुस्लिम बहुल इलाकों में सख्ती बढ़ाने की मांग की गई।विहिप के पदाधिकारियों ने बताया कि जिले के विभिन्न इलाकों में गौ तस्करी और गोवध की घटनाएँ लगातार सामने आ रही हैं।
उन्होंने दावा किया कि “मुस्लिम बहुल इलाकों में गोहत्या की शिकायतें बढ़ रही हैं, और यह धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला गंभीर मुद्दा है।”ज्ञापन में विहिप ने यह भी कहा कि झारखंड में पहले से ही गोवध पर रोक के लिए कानून बना हुआ है, लेकिन इसके बावजूद तस्कर बेखौफ होकर काम कर रहे हैं।
संगठन ने प्रशासन से मांग की है कि विशेष रूप से बकरीद के दौरान जिले में गोवध रोकने के लिए कड़ी निगरानी और गश्ती व्यवस्था की जाए।उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि प्रशासन ढीला रवैया अपनाता है, तो विहिप स्वयं सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगा।