Jamshedpur: पिछले दिनों जमशेदपुर के मानगो में दो गैंग के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर हुए फायरिंग मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है, पुलिस ने इस मामले में कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है उनके पास से बड़ी मात्रा में पुलिस ने हथियार व कारतूस बरामद किया है।
2 दिन पहले मांगू थाना क्षेत्र अंतर्गत मछली बाजार के पास मछली व्यवसाय से रंगदारी लेने साथी साथ पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम करने के उद्देश्य से दो गैंग आपस में ही भीड़ गई, और उनके बीच ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना घटी घटना के बाद एसएसपी के निर्देश पर ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें मानगो थाना प्रभारी सीतारामडेरा थाना प्रभारी और साकची थाना प्रभारी के साथ तीनों थाना के सब इंस्पेक्टर ने दोनों गैंग में कुंदन सिंह उर्फ भोंदू गैंग के 6 और मासूक मनीष गैंग के एक अपराधी को धर दबोचा इनके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा एक देसी पिस्टल पांच जिंदा कारतूस कुछ खोखा मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है, इस संबंध में जानकारी देते हुए जिले के एसएसपी ने बताया कि कुंदन सिंह और माशूक मनीष जो उलीडीह के रहने वाले हैं दोनों गैंग मछली व्यवसाइयों पर अपना वर्चस्व कायम करना चाह रहे थे जिसे लेकर दोनों गैंग के गुर्गे आपस में भीड़ गए, उन्होंने बताया कुंदन सिंह के साथ उसके गिरोह के अमन ठाकुर, जितेंद्र साहू आकाश नामता, पंकज सिंह राकेश सिंह और माशूक मनीष गैंग के अंकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अपराधियों में कुछ अपराधियों का अपराधिक इतिहास भी है जिन पर जमशेदपुर के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं उन्होंने बताया उनकी गिरफ्तारी जिला पुलिस के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।