अनंत और राधिका एक-दूजे के हो चुके हैं। 12 जुलाई को शादी के बाद राधिका मर्चेंट बहू बनकर अंबानी आवास एंटीलिया में पहुंचीं। इस दौरान ननद ईशा अंबानी ने राधिका का जोरदार स्वागत किया। अंबानी के फैन पेज से नवविवाहित जोड़े के स्वागत की वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा की गई है।
बरात में दिखे अंबानियों के ठाठ
अनंत-राधिका की शादी की तस्वीरें-वीडियो सामने आ रही हैं। बरात चढ़त के दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पूरा अंबानी परिवार झूमकर डांस करते दिख रहा है। बरात चढ़त में अंबानियों के ठाठ देखने लायक हैं। रजनीकांत से लेकर, अनिल कपूर, प्रियंका चोपड़ा और अनन्या पांडे तमाम फिल्मी सितारे डांस करते हुए वेन्यू तक पहुंचे। दिलचस्प बात है कि खुद राधिका मर्चेंट अपनी शादी की बरात में डांस करती दिखीं।
फिल्मी हस्तियों को भी भेजा गया निमंत्रण
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘शुभ आशीर्वाद’ की रस्म आज शाम करीब 6 बजे से शुरू होगी। अनंत-राधिका के ‘शुभ आशीर्वाद’ फंक्शन में प्रधानमंत्री मोदी के साथ कई और राजनीतिक हस्तियों के आने की भी चर्चा है। इसके अलावा फिल्मी हस्तियों को भी न्योता भेजा गया है। अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह आज के कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं।
नई-नवेली जोड़ी को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे PM मोदी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के शादी समारोह में देश-विदेश की हस्तियों ने रौनक बिखेरी। हालांकि, इस शादी में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल नहीं हो पाए। शादी का जश्न दो दिन और जारी रहेगा। आज 13 जुलाई को ‘शुभ आशीर्वाद’ है तो कल 14 जुलाई को ‘मंगल उत्सव’ है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी 13 जुलाई को ‘शुभ आशीर्वाद’ रस्म में नए जोड़े को आशीर्वाद देने जा सकते हैं।