Jamshedpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर के कार्यक्रम को लेकर टाटानगर स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी शुरू हो गई है गुरुवार देर शाम SSP किशोर कौशल एवं उपायुक्त अनन्या मित्तल ने स्टेशन की व्यवस्था का जायजा लिया फोर्स तैनाती के साथ वहां के आवागमन पार्किंग के वैकल्पिक व्यवस्था की जांच की गई इससे पूर्व विधि व्यवस्था डीएसपी तनवीर आलम ने रेलवे एआरएम अभिषेक सिंघल एवं स्टेशन निदेशक ए एल राव से सुरक्षा मुद्दे पर बैठक की.
पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी ने स्टेशन के पार्किंग से लेकर चाईबासा स्टैंड एवं कीताडीह चौक तक सड़क निरीक्षण किया प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान में रोड से आवागमन वाहन पार्किंग समेत पोर्टिको में पंडाल और प्लेटफार्म पर मंच की जगह को लेकर विचार हुआ प्रधानमंत्री के रहने तक ट्रेनों के यात्री भाजपा समर्थक एवं अन्य लोग की जांच आवागमन सामान्य रखने की योजना बनी है हालांकि रेलवे बोर्ड की टीम पुलिस और आफ की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने टाटानगर आएगी जबकि एनएसजी अपने स्तर से सुरक्षा गिरा बनाएगी.