Jamshedpur: ट्रेनी विमान हादसे मामले में अल्केमिस्ट एविएशन से जुड़े सूत्रों के अनुसार आदित्यपुर निवासी ट्रेनी पायलट सुब्रदीप दत्त को विमान ट्रेनिंग लेते हुए एक वर्ष से ज्यादा हो गया था. उसने अब तक 90 घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेनिंग विमान को उड़ाया था. इससे विमान उड़ाने में होने वाली गलती की संभावना कम है. जिन लोगों ने विमान को चांडिल डैम में गिरते हुए देखा था उन्होंने बताया कि चांडिल डैम के ऊपर ट्रेनी विमान चक्कर काटकर गिरा था विमान बीच में एक बार बंद भी हुआ था. इसे ये जाहिर होता है कि विमान में तकनीकी खामियां थी.
Rotary Medical Mission: रोटरी क्लब और राजचंद्र अस्पताल का साझा अभियान‚पाँच स्वास्थ्य शिविर पूरे‚ अब तक 2000 से अधिक लोगों की जाँच
Rotary Medical Mission: रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट और श्रीमद राजचंद्र अस्पताल का एनीमिया जागरूकता और उपचार अभियान घम्हरिया |...