Jamshedpur: ट्रेनी विमान हादसे मामले में अल्केमिस्ट एविएशन से जुड़े सूत्रों के अनुसार आदित्यपुर निवासी ट्रेनी पायलट सुब्रदीप दत्त को विमान ट्रेनिंग लेते हुए एक वर्ष से ज्यादा हो गया था. उसने अब तक 90 घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेनिंग विमान को उड़ाया था. इससे विमान उड़ाने में होने वाली गलती की संभावना कम है. जिन लोगों ने विमान को चांडिल डैम में गिरते हुए देखा था उन्होंने बताया कि चांडिल डैम के ऊपर ट्रेनी विमान चक्कर काटकर गिरा था विमान बीच में एक बार बंद भी हुआ था. इसे ये जाहिर होता है कि विमान में तकनीकी खामियां थी.
Sand mining Illegal:गम्हरिया में बालू माफिया और पुलिस की मिलीभगत का आरोप
Sand mining Illegal/गम्हरिया: सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। गोप...