Jamshedpur: ट्रेनी विमान हादसे मामले में अल्केमिस्ट एविएशन से जुड़े सूत्रों के अनुसार आदित्यपुर निवासी ट्रेनी पायलट सुब्रदीप दत्त को विमान ट्रेनिंग लेते हुए एक वर्ष से ज्यादा हो गया था. उसने अब तक 90 घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेनिंग विमान को उड़ाया था. इससे विमान उड़ाने में होने वाली गलती की संभावना कम है. जिन लोगों ने विमान को चांडिल डैम में गिरते हुए देखा था उन्होंने बताया कि चांडिल डैम के ऊपर ट्रेनी विमान चक्कर काटकर गिरा था विमान बीच में एक बार बंद भी हुआ था. इसे ये जाहिर होता है कि विमान में तकनीकी खामियां थी.
Football Federation: कमलेश गिरि बने झारखण्ड राज्य महिला फुटबाल फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष
Jamshedpur: कमलेश गिरि को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इसके तहत कमलेश गिरि ने अपने प्रदेश कमिटी का गठन करते...