Peace Committee/जमशेदपुर: जिले में रामनवमी, ईद, हिंदू नववर्ष और सरहुल पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में उपायुक्त अनन्य मित्तल और वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने केंद्रीय शांति समिति और रामनवमी अखाड़ा समिति के सदस्यों के साथ सिदगोड़ा टाउन हॉल में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में विधि-व्यवस्था, जनसुविधाओं और यातायात प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा हुई।
संयम और अनुशासन से मनाएं त्योहार
उपायुक्त ने समिति के सदस्यों से अपील की कि सभी पर्व-त्योहार सौहार्द्रपूर्ण और अनुशासित तरीके से मनाएं। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों का सेवन न किया जाए और वाहन पर शराब आदि ले जाने से बचें। उन्होंने डीजे के मानकों का पालन करने और आपत्तिजनक गीतों से परहेज करने की भी सलाह दी।
सुरक्षा के लिए वॉलंटियर्स की सूची सौंपने का निर्देश
वरीय पुलिस अधीक्षक ने केंद्रीय समिति को 100 और प्रत्येक अखाड़ा समिति को 25 वॉलंटियरों की सूची प्रशासन को सौंपने के निर्देश दिए। साकची गोलचक्कर और स्वर्णरेखा घाट पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी, जहां कम से कम 50-50 वॉलंटियर तैनात किए जाएंगे।

सोशल मीडिया पर रहेगी सख्त निगरानी
बैठक में सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से बचने और किसी भी संदेहास्पद सूचना का सत्यापन जिला प्रशासन से कराने की अपील की गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक पोस्ट पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जुलूस और विसर्जन के लिए दिशा-निर्देश
अखाड़ा समितियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि केवल प्रशिक्षित व्यक्ति ही लाठी और पारंपरिक अस्त्रों से कलाबाजी करें। आग या कांच से स्टंट करने से परहेज करने की हिदायत दी गई। जुलूस का निर्धारित मार्ग और समय का पालन अनिवार्य होगा। झंडों की ऊंचाई का ध्यान रखने को कहा गया ताकि वे बिजली तारों से न टकराएं।
बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष समेत अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।