Palamu: पलामू में कारोबारी पुत्र शुभम गुप्ता हत्या कर दी गई है। पलामू पुलिस ने एसआईटी का गठन कर दिया है. एसआईटी सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता से मामले की जांच में जुटी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वारदात पर शुक्रवार को जनाक्रोश फूट पड़ा, इसके विरोध में पलामू के छतरपुर अनुमंडल मुख्यालय और हरिहरगंज बाजार बंद रखा गया है।
28 वर्षीय शुभम कुमार को गुरुवार की शाम उस वक्त गोली मार दी गई थी, जब वे छतरपुर-जपला रोड स्थित साईं होंडा शोरूम के पास खड़े थे। अपराधियों ने उन्हें चार गोलियां मारी थी। उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए रांची रेफर किया गया था पर उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
शुभम हरिहरगंज के थोक किराना व्यापारी शंकर प्रसाद के पुत्र थे। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद उनका शव पहुंचते ही लोग पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। गुस्साए लोगों ने सुबह 8.30 बजे से एनएच-98 जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलने पर डीएसपी सहित पुलिस के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने प्रदर्शनकारियों को समझाया, लेकिन, लोग नहीं माने। बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया और वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41