Jamshedpur: सांसद बिद्युत बरण महतो की पहल पर टीएमएच प्रबंधन ने बागबेड़ा निवासी मास्टर यश कुमार राम के ईलाज का बकाया बिल माफ कराते हुए शव परिजनों को सौंपा।
बागबेड़ा के 11 वर्षीय बालक यश कुमार का ईलाज के क्रम में टीएमएच में निधन हो गया था। उनके परिजन बकाया चिकित्सा शुल्क 1,11000/- भुगतान करने में असर्मथ थे। परिजनों ने सहयोग के लिए क्षेत्र की जिला पार्षद कविता परमार , पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव जी , सुरेश निषाद ,बूथ अध्यक्ष मुकुंद पांडे के माध्यम से संयुक्त रूप से जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो को जानकारी दी और अविलंब इस पर हस्तक्षेप का आग्रह किया। उन्होंने परिवार की वित्तीय स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन से सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया तत्पश्चात अस्पताल प्रबंधन ने मृतक यश कुमार राम के ईलाज का बकाया 1,11000/- रुपये बिल माफ़करते हुए शव परिजनों को सांसद श्री महतो के स्वास्थ्य प्रभारी नंद किशोर शर्मा की उपस्थिति में सौंपा।
परिजनों ने माननीय सांसद के प्रति आभार जताया वहीं माननीय सांसद ने अपनी सम्बेदनाएँ प्रकट की।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41