Jamshedpur: शिव निरंजन परिवार की ओर से टेल्को में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमें महिलाओं ने सावन के गीत गाए और सावन के गानों पर जमकर डांस किया। अंताक्षरी खेली और कई मनोरंजक खेल में भी हिस्सा लिया। सभी सदस्यों ने घरेलू महिलाओं की तरह कार्यक्रम की सफल आयोजन हेतु सहभागिता निभाई. इस कार्यक्रम में रुपिंदर कौर को सावन क्वीन का किताब हासिल हुआ।
सभी ने सयुंक्त रूप से मिडिया को बताया की सावन महोत्स्व हमारी संस्कृति है और इसे हम सभी महिलाओ को भूलना नहीं चाहिए, क्योकि सावन सभी के लिए आवश्यक है. इसी माह से प्रकृति के नए रूप का सृजन होता है और प्रकृति हमारी माँ के समान हमें शिक्षा देती है और इसकी सार्थकता हमें सभी को बताना होगा की हमें अपने जीवन के सभी चीजों मे हिस्सेदारी लेनी चाहिये जो स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है और ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से समाज मे अंतिम महिलाओ जिनके चेहरे की ख़ुशी छीन ली गई हो, या प्रयास कर रही हो उन्हें भी शामिल करने का प्रयास करना चाहिए।
सभी नारी शक्ति ने अपने होने स्तर से एक से बढ़कर एक कार्यक्रम कर सभी का दिल जीत लिया. उक्त आयोजन में सावन क्विन विजेता, उप विजेता, और नृत्य मे भी विजेता और उपविजेता को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य रूप से बलजीत कौर, गुरप्रीत कौर अमृता, रुपिंदर कौर, निशा, अंबा, निधि, सिंपा, डिंपल, मीरा, किरण, रानी गुड़िया एव अन्य ने सहयोग किया.