Delhi:18वीं लोकसभा के पहले सत्र में आज लोकसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव हुआ। इसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार ओम बिरला ने विपक्षी गठबंधन INDIA के के कोडिकुन्निल सुरेश को हरा दिया। इसी के साथ बिरला दोबारा स्पीकर बनने वाले पहले भाजपा सांसद बन गए हैं।ध्वनि मत से पारित हुए प्रस्ताव में बिरला को स्पीकर चुना गया। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर भृतहरि मेहताब ने बिरला को विजयी घोषित किया।

वर्ष 1999 के बाद कोई भी लोक सभा अध्यक्ष दुबारा लोक सभा पहुंचने में सफल नहीं रहा है लेकिन ओम बिरला ने जीत की हैट्रिक बनाते हुए यह मिथक तोड़ दिया अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में ओम बिरला ने नयी संसद का बनना और शुरुआत होती देखी तो साथ ही कोरोना काल में सांसदों के साथ सीधा संवाद कायम कर उनकी मुश्किलें भी आसान की. कोरोना काल में ही कोटा मे कोचिंग करने वाले छात्रो के लिए मुफ्त भोजन और रहने का स्थान मुहैया करवाया था बल्कि छात्रों को वापस भेजने के लिए बसों की व्यवस्था भी की थी. चौथी बार लोकसभा का चुनाव लडने वाले ओम बिरला खुद तो अपना चुनाव जीते ही बल्कि उन्होने जिस उम्मीदवार के लिए प्रचार किया वो भी जीता, यानि खुद तो अपनी जीत की हैट्रिक बनाने में सफल रहे बल्कि जहां उन्हें प्रचार के लिए भेजा गया, वहां भी वह भाजपा प्रत्याशियों को जिताने में कामयाब रहे. कोटा में 26 अप्रेल को वोटिंग होने के बाद बिरला को मुम्बई उत्तर में पीयूष गोयल, ओडिशा के संबलपुर में धर्मेन्द्र प्रधान, बालासोर में प्रताप चंद्र सारंगी, बारगढ़ में प्रदीप पुरोहित, झारसुगढ़ा में टंकाधर त्रिपाठी के समर्थन में प्रचार के लिए भेजा गया। इन सभी सीटों को भी भाजपा अच्छे अंतर से जीती है.