Bhubaneswar: ओडिशा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास के बेटे ललित दास द्वारा की गयी पिटाई के बाद पुरी के राजभवन में तैनात पदाधिकारी बैकुंठ प्रधान का तबादला कर दिया गया है. बैकुंठ प्रधान को गृह विभाग में भेज दिया गया है. एजेंसी के मुताबिक, रघुबर दास के पुत्र ललित दास द्वारा की गयी पिटाई से वे आहत थे और वे खुद से ही चाहते थे कि उनका तबादला दूसरी जगह कर दी जाये. इसके बाद उनको राजभवन से तबादला कर दिया गया. बताया जाता है कि घटना के बाद रघुबर दास के बेटे ललित दास द्वारा की गयी पिटाई के बाद खुद पदाधिकारी बैकुंठ प्रधान और उनकी पत्नी सायोजी प्रधान ने राज्यपाल से मुलाकात की थी और कहा था कि वे वहां काम करना नहीं चाहते है, इस कारण उनको दूसरे विभाग में भेज दिया जाये.
RBI Rate Cut: आरबीआई के रेट कट के बावजूद बैंक आपकी ईएमआई क्यों नहीं घटा रहे हैं?
RBI Rate Cut: हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रेपो रेट में 0.25% की कटौती की है, जिससे...