Jamshedpur: झारखंड में विधानसभा चुनाव और जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिम के चुनाव को लेकर चल रहे ऊहापोह के बीच ओडिशा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास रविवार को जमशेदपुर पहुंच चुके है. यह जमशेदपुर दौरा उनका करीब 6 दिनों का होगा. रविवार सुबह 5.30 बजे कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन से टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे. उनका अभी के माहौल में आना काफी महत्व रखता है. इसको लेकर राजनीतिक सरगर्मी भी तेज है. हालांकि, दुर्गा पूजा को लेकर भी उनका आगमन हो रहा है क्योंकि यहां कई कार्यक्रम में वे भाग लेंगे.
आज शाम सिदगोड़ा में अखिलेश सिंह पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे.

राजपाल महादशमी तक रहने के बाद ही लौटेंगे. लेकिन राजनीतिक हल्को में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. जमशेदपुर पूर्वी की राजनीति जरूर तल्ख होती नजर आ रही है. इसको लेकर माहौल गर्मा गया है.