संत जेवियर्स इंग्लिश हाई स्कूल -बर्मा माइन्स प्रांगण में विद्यार्थियों के द्वारा नई शाखा में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में श्री सूरज कुमार सिंह प्रिंसिपल किड्स वर्ल्ड प्ले स्कूल, श्री सौरभ कुमार प्रिंसिपल मून लाइट पब्लिक स्कूल, मिस निशा कुमारी और मिस कोमल कुमारी प्रबंधक लोटस ब्यू स्कूल के उपस्थिति में दीप प्रज्वलित किया गया।
![संत जेवियर्स इंग्लिश हाई स्कूल -बर्मा माइन्स प्रांगण में विद्यार्थियों के द्वारा नई शाखा में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मनाया गया 15](https://thesocialbharat.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240131-WA0044-1024x768.jpg)
विद्यालय के चेयरपर्सन श्रीमती लूसी सिंह, ट्रस्टी श्री इंद्रजीत कलसे, विद्यालय प्रबंधक श्री सुशील सिंह, विद्यालय सचिव श्री सौरभ गिरी एवं सभी अभिभावक गण उपस्थित थे।
![संत जेवियर्स इंग्लिश हाई स्कूल -बर्मा माइन्स प्रांगण में विद्यार्थियों के द्वारा नई शाखा में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मनाया गया 16](https://thesocialbharat.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240131-WA0045-1024x768.jpg)
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत नृत्य से हुई तथा नर्सरी से कक्षा दूसरी तक की छात्राओं में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नर्सरी-आयुषी सिंह, समृद्धि गौरव, दृष्टि वर्मा, एल. के .जी-अलटासा बानो, मितांश मुंडा, जानवी कुमारी यादव। यू.के.जी-आशीष नायक,अयांश कुमार, अनुष्का सोरेन। कक्षा 1-प्रतीक्षा प्रणव, यंश सूरल, रेहान शर्मा। कक्षा 2- सृष्टि सिंह, बी अंजलि, शिफा परवीन। कार्यक्रम को सफल बनाने में एडमिन के सी भारती, कोऑर्डिनेटर स्वाती झा, कल्चरल हेड चुनकी कुमारी, वाइस कोऑर्डिनेटर शगुफ्ता गजल विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41