Hazaribagh: इचाक थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव में 10 दिन के भीतर तीन लोगों की मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. लोगों का कहना है कि अंतिम संस्कार पूरा भी नहीं हुआ और दो लाश घर से निकल गया. दरअसल, पिछले 10 दिन पहले डाढ़ा गांव की रहने वाली एक महिला शंकरी देवी की पेड़ से गिरने से मौत हो गई थी. महिला का मंगलवार को दशकर्म कार्य चल रहा था.तभी मृतक महिला के दो पोते राज और संगम कुमार की शिव सागर तालाब में डूबने से मौत की खबर सामने आई।*
P&M Mall Ceiling Fall: छत से प्लास्टर टूटकर गिरा‚ बाल-बाल बचे ग्राहक और स्टाफ
P&M Mall Ceiling Fall: जमशेदपुर के प्रसिद्ध पी एंड एम मॉल में शनिवार सुबह मॉल के अंदर फॉल्स सीलिंग गिर...