Jamshedpur: पूरे भारतवर्ष में दीपावली का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने विविधता को भूल, एक होकर मनाते हैं। दीपावली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत को प्रतिबिम्बित करता है, लोगों को अंधकार से उजाले की तरफ बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। इसी दीपावली के मौके पर जगमगाया पूरा नेताजी सुभाष विश्विद्यालय।
उज्जवला महोत्सव में कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि, प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. आचार्य ऋषि रंजन, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम, आईटी विभाग के अधिष्ठाता, प्रो. डॉ. रंजन मिश्रा, शोध विभाग के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, विभिन्न विभागों के विभागाध्याक्षा और संकाय सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। माननीय अतिथि गण ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम को शुरू किया। कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि ने सभी छात्रों के उद्देश्य से कहा कि दीपावली का त्योहार काफी खास होता है, इस दिन अपने अंदर की तमाम बुराइयों को चिह्नित कर निकाल देना चाहिए और अपने अच्छाइयों से अपने आस पास के वातावरण को रोशन करना चाहिए।
गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और इसके पश्चात विभिन्न प्रतिभागियों ने अपना नृत्य प्रस्तुत किया। नेताजी सुभाष विश्विद्यालय के छात्रों ने बड़े ही ज़ोरो शोरों से विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपने कला का प्रदर्शन किया। कहीं स्टैंड अप कॉमेडी के ठहाके गूंजे तो कहीं दिखाई दिए सुरीले गानों पर थिरकते पैर। फायरलेस कुकिंग में भी छात्रों ने विभिन्न प्रकार के पकवान बनाकर अपना हुनर दिखाया। इसके साथ साथ स्केचिंग, दिया पेंटिंग, रंगोली मेकिंग जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी अपनी कलाकृतियां दिखाई। कार्यक्रम के अंत में शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम ने कार्यक्रम को अपने शब्दों से खूब सराहा, उन्होंने कहा की इसी एक जुटता के साथ आने वाले वर्षों में भी इसी तरह के कार्यक्रम होने चाहिए।
कार्यक्रम के विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों की सूची :
सोलो डांस : प्रथम – समीर नंदन, द्वितीय- प्रेरणा हांसदा, तृतीय – राहुल ; सोलो सिंगिंग : प्रथम – अंशुमान कुमार, द्वितीय- कुमारी संजना , तृतीय – मनप्रीत कौर ; ग्रुप डांस : प्रथम – इशिका एंड ग्रुप, द्वितीय- ममता एंड ग्रुप , तृतीय – रश्मि एंड ग्रुप ; स्टैंड अप कॉमेडी : प्रथम – सौविक दे, द्वितीय- सनोज , तृतीय – रेणु कुमारी ; दिया पेंटिंग : प्रथम – विभा महतो, द्वितीय- पूजा गोप , तृतीय – तनीषा कुमारी और ऋषिका शर्मा ; फायरलेस कुकिंग : प्रथम – घाज़ाला और प्रियंका , द्वितीय- अंजलि और सौम्या , तृतीय – अभय और जानवी ; स्केचिंग : प्रथम – प्रीति कुमारी , द्वितीय- विजय कुमारी , तृतीय – श्रुति पॉल ; रंगोली : प्रथम – श्रेया एंड ग्रुप, द्वितीय- मोनालिसा, तृतीय – नहीं एंड ग्रुप; स्कीट : प्रथम – समिष्टी एंड ग्रुप , द्वितीय- रेणु , तृतीय – फातिमा एंड ग्रुप ; ट्रेज़र हंट : प्रथम – गौरव एंड ग्रुप ।
Ram Navami:अखाड़ा समितियों ने रखीं समस्याएँ, केंद्रीय समिति ने दिलाया समाधान का भरोसा
Ram Navami/जमशेदपुर: केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को साकची स्थित उत्कल एसोसिएशन सभागार में संपन्न हुई,...