Jamshedpur: मानवाधिकारों का सम्मान ही असली मानवता है। हर व्यक्ति के लिए सबसे बड़ा मानवाधिकार है स्वतंत्रता से जीना। नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में मानवाधिकार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर्ड IAS अधिकारी, स्पेशल Rapporteur फॉर झारखंड, राष्ट्रीय मानवाधिकारों कमीशन, श्रीमती सुचित्रा सिन्हा थीं। विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन विभाग ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया।
श्रीमती सुचित्रा सिन्हा ने अपने वक्तव्य में कहा कि मानवाधिकारों को समझना आज के युवाओं और छात्रों के लिए बहुत ज़रूरी है। इससे हम ऐसी संस्कृति विकसित करने की उम्मीद कर सकते हैं जहां उल्लंघन करने के बजाय इनका सम्मान किया जाए। मानवाधिकार किसी देश वर्ग या धर्म के नहीं होते यह सभी इंसानों के लिए होते हैं। मानवाधिकार का सम्मान ही असली मानवता है हम सब की एक ही पहचान है इंसान इसलिए सभी को बराबरी का अधिकार है।
रजिस्ट्रार नगेंद्र सिंह ने कार्यक्रम के विषय में कहा कि मानवाधिकार एक बहुत विस्तारित विषय है। आज की युवा पीढ़ी को इनके बारे में पता ही नही है, जिसकी वजह से इन्हें बुनियादी बातों का भी ज्ञान नहीं होता। ऐसे जागरूकता अभियान कार्यक्रमों की मदद से हम छात्रों को शिक्षित भी कर पाएंगे। कार्यक्रम का संचालन बी.एड विभाग के प्रिंसिपल प्रो. डॉ. ज्योति प्रकाश स्वाइन ने किया।