NITI Aayog:नीति आयोग की टीम ने अपने दो दिवसीय अकांक्षी प्रखंड गम्हरिया भ्रमण के दूसरे दिन आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर का दौरा किया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने ऑटो क्लस्टर के कार्य प्रणाली को जाना और संस्थान की कार्यप्रणाली की सराहना की।
उपयुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि इस संस्थान में युवाओं को तकनीकी जानकारी के साथ रोजगार दी जाती है। उन्होंने आगे बताया कि जिला प्रशासन ने अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के साथ संस्थान का एमओयू कराया है, जिससे छात्रों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें।
नीति आयोग की टीम ने जिला प्रशासन द्वारा बेरोजगारी को लेकर उठाए गए कदमों की सराहना की और इसे एक बेहतरीन कार्य बताया।