West Bengal: लोकसभा चुनाव के पूर्व पश्चिम बंगाल फिर से एक बार अशांत होने लगा है। खबर है कि बम धमाके की जांच करने गई टीम पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया गया। इस हमले में एनआईए के दो अफसर को मामूली चोटें आने की खबर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्वी मिदनापुर के भूपति नगर में एनआईए की टीम बम धमाके की जांच करने गई थी ।इसी दौरान टीम पर ईंट पत्थरों से हमला किया गया। खबर है कि तकरीबन डेढ़ सौ ग्रामीणों ने एनआईए की टीम की गाड़ियों को घेर कर हमला किया।
बताया जा रहा है कि कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देशानुसार एनआईए टीम शनिवार को जांच के लिए गई थी। आरोप है कि जांचकर्ताओं की कार में तोड़फोड़ की गई।
एनआईए ने दावा किया कि दो व्यक्ति को पूछताछ के लिए ले जाते समय उन पर हमला किया गया। एनआईए के अधिकारी इलाके में हुए विस्फोट की जांच के लिए भूपतिनगर गए थे। यहां से जब एनआईए की टीम दो लोगों को पकड़कर ले जा रही थी, आरोप है कि उसी समय ग्रामीणों ने दोनों की रिहाई की मांग करते हुए एनआईए की गाड़ी को घेर लिया और कार पर हमला कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने गाड़ी पर पत्थर भी बरसाए। सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में एनआईए के दो अधिकारियों को मामूली चोट आई हैं।
एनआईए ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने कहा है कि भूपतिनगर में केंद्रीय पुलिस बल का बड़ा जत्था तैनात कर दिया गया है।
बता दें कि 3 दिसंबर 2022 को भूपतिनगर के एक कच्चे मकान में भीषण धमाका हुआ था। इस जांच को बाद में एनआईए को सौंप दिया गया।
बता दें कि इसके पहले संदेश खाली में प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर जोरदार हमला हुआ था जिसमें कई अवसर घायल हो गए थे और कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई थी।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41