New Delhi: एनआईए शनिवार को दिल्ली, यूपी, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, असम में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की है, पांच राज्यों में 26 स्थान पर आतंकी फंडिंग से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की गई है जांच एजेंसी ने असम से 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दिल्ली और यूपी से चार हिरासत में लिए गए हैं. देर रात आतंकी साजिश रचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, एनआईए ने कई ठिकानों पर एक साथ छापा मार कर उन्हें गिरफ्तार किया जिनका संबंध जैसे मोहम्मद की गतिविधियों से था अधिकारियों ने कहा कि असम से 10 लोगों के अलावा देर रात आतंकी साजिश रचने का आरोप में शेख सुल्तान सलाउद्दीन अयूबी को गिरफ्तार किया है. उसे दिल्ली में पटियाला हाउस स्थित निया की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.
Baha Parv:रामगढ़ में पारंपरिक आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया ‘बाहा पर्व’
Baha Parv/रामगढ़ : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन अपने पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) में आयोजित ‘बाहा...