Jamshedpur: नीमडीह पुलिस आज अल्केमिस्ट एविएशन के ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में मालिकों से पूछताछ करेगी. पुलिस के अनुसार अगले 15 दिनों में अलकेमिस्ट एलिवेशन के मालिकों को नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.
पुलिस की नजर डीजीसीए की विमान दुर्घटना ब्यूरो की जांच रिपोर्ट पर है. डीजीसीए को मिली खामियों के अनुसार पुलिस एविएशन कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करेगी. आपको मालूम हो कि ट्रेनिंग विमान दुर्घटना में आदित्यपुर निवासी ट्रेनिंग पायलट सुब्रदीप दत्त एवं पटना के ट्रेनर शत्रु आनंद की मौत हो गई है. ट्रेनी पायलट के पिता ने नीमडीह थाने में दुर्घटना से मौत का मामला दर्ज कराया है, ये मामला एयरक्राफ्ट 1934 के अधिनियम 11 ए से जुड़ा है, डीजीसीए रिपोर्ट पर पुलिस कार्रवाई करेगी.