बोकारो: नक्सलियों ने बोकारो के चतरोचट्टी इलाके में बन रही पुल के निर्माण कार्य के दौरान लेवी नहीं मिलने पर गुरुवार को JCB चालक की पिटाई कर दी है. कारण यह था कि नक्सली मुंशी का नंबर चालक से मांग रहे थे, लेकिन ड्राइवर ने नहीं दिया. इसके बाद ही नक्सलियों ने चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी. JCB चालक को पिटता हुआ देखा पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूर वहां से भाग खड़े हुए. घटना की सूचना पा कर पुलिस पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि नक्सली दर्जनभर की संख्या में पहुंचे हुए थे. वे साइट पर मुंशी को खोज रहे थे. नहीं मिलने पर उसने नंबर मांगा गया. चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के मोतिया नाला पुल का काम चल रहा है. जाते समय नक्सली यह धमकी देकर गए कि मुंशी हमलोगों से भेंट कर लेगा नहीं तो अंजाम बुरा होगा.