Murder Suspicion/जमशेदपुर: कपाली ताजनगर निवासी 22 वर्षीय शेख अफरोज, जो 22 मार्च से लापता था, का शव बुधवार को बोड़ाम थाना क्षेत्र के डिमना झील से बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम छा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि 23 मार्च को ही शेख अफरोज की काले रंग की हीरो होंडा स्प्लेंडर (संख्या JHO5DC-8485), मोबाइल फोन और टी-शर्ट डिमना झील के पास मिली थी। परिजनों ने उसी समय इसकी सूचना बोड़ाम थाना पुलिस को दी थी, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से गहन जांच की मांग की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।