Munger: मुंगेर जिला में बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा ली गई. जो कि 14 परीक्षा केन्द्रो पर रखी गई थी. इस दौरान परीक्षा में कोई भी नियम न टूटे इसे लेकर पूरी तैयारी रखी गई थी. कोई भी अभियार्थी परीक्षा के समय चीटिंग न करे इस चीज का भी खास ख्याल रखा गया था. मगर इसके बावजूद कुछ ऐसे अभियार्थी पकड़े गए जो फिल्मी स्टाइल में नकल करते पकड़े गए. बता दें कि अधिकारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों की जाँच के क्रम में मॉडल उच्च विद्यालय, जिला स्कूल और टाउन स्कूल में कुछ परीक्षार्थी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ पकड़े गए. जिसके बाद इससे जुड़े चार अन्य लोगो को गिरफ्तार किया गया. (नीचे भी पढ़े)
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ पकड़े गए अभियार्थी
इन लोगों के पास से पुलिस ने तीन पीस वाकी टॉकी, 02 पीस वॉकी टॉकी चार्जर,4 पीस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सेट, 5 मोबाईल, एक स्कॉर्पियो और एक बाइक बरामद किया गया. सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि जिले में 14 परीक्षा केन्द्रों पर बिहार चयन सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा केंद्रों पर अधिकारियों द्वारा जाँच के क्रम में तीन परिक्षा केन्द्रो पर तीन परीक्षार्थी कदाचार करते हुए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ पकड़ा गया. जिनसे पूछ ताछ के दौरान उनके निशानदेही पर अन्य चार सहयोगी मनीष कुमार ,अतुल आनंद ,मनीष कुमार और रोहित कुमार को परीक्षा केंद्र के बाहर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ पकड़ा गया.
प्रश्नपत्र का बता रहे थे उत्तर
एसडीपो ने कहा कि गिरफ्तार परीक्षार्थी कान में बुलुथूत डिवाइस उपकार लगा रहा था। वही परीक्षा केंद्र के बाहर गिरफ्तार सहयोगी प्रश्नपत्र का उत्तर बता रहे थे. उन्होंने कहा कि मुख्य अभियुक्त मनीष कुमार और अतुल आनंद है. दोनों असरगंज बैजलपुर गांव के रहने वाले है. उन्होंने कहा दोनों मुख्य अभियुक्त के द्वारा ही तीनो परीक्षार्थी को ब्लूटूथ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस उपलब्ध कराया गया था. उन्होंने बताया कि सुसंगत धाराओं में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई और जेल भेजा जा रहा है.