Jamshedpur: मानगो थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर- 9 स्थित एक निजी इंस्टीट्यूट में मुमताज अहमद नामक व्यक्ति मृत पाए गए. बताया जाता है कि मृतक को टीबी की बीमारी थी और उनका ईलाज चल रहा था. मृतक के छोटे भाई इम्तियाज अहमद ने बताया कि आज सुबह जब इंस्टीट्यूट खोलने पहुंचे तो अंदर से दरवाजा बंद मिला. काफी आवाज देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तब आसपास के लोगों के सहयोग से पीछे के रास्ते अंदर प्रवेश किया जहां देखा कि उनके बड़े भाई मृत पड़े हुए हैं और आसपास काफी खून बिखरा हुआ है. तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।