Miscreant Caught with Pistol/जमशेदपुर: जुगसलाई के आरपी पटेल स्कूल के पास एक बदमाश पिस्तौल लेकर घूम रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इसके बाद पुलिस ने छापामारी करते हुए उसे धर दबोचा। इस बदमाश का नाम पिंटू सिंह है, जो जुगसलाई के छपरहिया मोहल्ले का रहने वाला है।
पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके पास से एक पिस्तौल और एक स्कूटी बरामद की।सिटी एसपी शिवाशीष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पिंटू सिंह को पुलिस ने मौके पर पकड़ा और उसे मेडिकल जांच के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।