Dhanbad : महिलाओं के सम्मान का दंभ भरने वाली भाजपा के कार्यक्रम में ही महिला के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो के सम्मान में निरसा में आयोजित समारोह में भाजपा नेत्री दीपा दास ने बदसलूकी नेताओं पर लगाया का आरोप लगाया है. रोती-बिलखती दीपा दास ने बताया कि उन्होंने संगठन के लिए दिन-रात एक कर काम किया है. इसके बावजूद पार्टी के कुछ नेता व कार्यकर्ता सांसद के नाम पर धमकाने का काम कर रहे हैं.
दीपा ने बताया कि सम्मान समारोह में जब वह सांसद को भेंट देने गईं, तो निरसा के ही दो-तीन कार्यकर्ताओं ने उन्हें धक्का देकर हटा दिया. कहा कि सांसद ने उन्हें फूल पावर दे रखा है. दीपा ने कहा कि पार्टी में दलालों का बोलबाला हो गया है. उन्होंने निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता पर भी हमला बोलते हुए कहा कि एक महिला के साथ बदसलूकी होती देख कर भी महिला विधायक चुपचाप वहां से चली गईं. एक बार भी उन्होंने विरोध नहीं किया.