Miraculous Survival: बोकारो में ट्रेन के नीचे आया व्यक्ति, चमत्कारिक रूप से बचा
बोकारो जिले के बेरमो में एक व्यक्ति अचानक चलती ट्रेन के नीचे आ गया। उस व्यक्ति के ऊपर से ट्रेन गुजराती रही। उसे देख वहां पर चीख पुकार मच गई। कोई कह रहा था सूत जाओ तो कोई कह रहा था झुको। ट्रेन रुकी तो उस व्यक्ति को बाहर निकाला गया उसके हाथ के उंगलियां पूरी तरह से लहूलुहान हो चुके थे उसके सर पर भी चोटे आई थी।
घटना के बाद की कार्रवाई
आनन फानन में प्राथमिक इलाज इलाज के लिए युवक को भेजा गया। उसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे वहां रांची रेफर कर दिया गया। लेकिन उस व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
घटना का विवरण
यह घटना चंद्रपुर, गोमो, बरकाकाना लाइन का है जहां पर पैसेंजर गाड़ी उस युवक के उपर से ट्रेन गुजरती नजर आई। घटना बोकारो के बेरमो स्टेशन और अमलो हॉल्ट की बीच का है जहां पर अमलो हॉल्ट के समीप ट्रेन के आते ही व्यक्ति ट्रेन के आगे पटरी पर गिर पड़ा।
व्यक्ति की हालत
व्यक्ति को काफी चोट आई है। उसके हाथ और सर पर गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है।