Marwari Yuva Manch: बिस्तूपुर, जमशेदपुर — भीषण गर्मी से जूझ रहे शहरवासियों के लिए मारवाड़ी युवा मंच ने एक सराहनीय पहल की शुरुआत की है। ‘चलता-फिरता शुद्ध शीतल जल सेवा’ का उद्घाटन बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेटर श्री सौरव तिवारी और भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री नीतीश कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया।

इस जनसेवा कार्य का उद्देश्य गर्मी के मौसम में राहगीरों को शुद्ध और ठंडा पानी उपलब्ध कराना है। उद्घाटन समारोह के दौरान मंच के अध्यक्ष श्री विकास शर्मा सहित श्री हेमंत अग्रवाल, श्री संजय अग्रवाल, श्री सुजीत वर्मा और श्री शुभांशु सिन्हा जैसे कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
अतिथियों ने मंच की इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाजहित में एक प्रेरणादायक कदम बताया। आयोजन में यह भी बताया गया कि मंच आगे भी इसी प्रकार की लोककल्याणकारी सेवाएं करता रहेगा।