New Delhi: संसद के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है. संसद के बाहर हाई वोल्टेड के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों से सदन की मर्यादा बनाये रखने का आग्रह किया. साथ ही स्पीकर ने सख्त निर्देश दिया कि कोई भी राजनीतिक दल, सांसद या सांसदों का समूह संसद भवन के किसी भी गेट पर कोई धरना या प्रदर्शन नहीं करेगा. भारी शोर-शराबे के बीच लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी. विरोध जारी रहने के दौरान प्रधानमंत्री भी सदन में मौजूद थे .
उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस खारिज
इधर राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस खारिज कर दिया. इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
मेघवाल ने बिल की जांच और विचार-विमर्श के लिए रखा प्रस्ताव
इससे पहले लोकसभा में विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024 और संघ राज्य क्षेत्र कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 को आगे की जांच और विचार-विमर्श के लिए दोनों सदनों की संयुक्त समिति को भेजने का प्रस्ताव रखा.
संसद की कार्यवाही से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष का हंगामा
अंतिम दिन की संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले सत्ता पक्ष के सदस्यों ने एक दिन पहले हुए धक्का-मुक्की कांड को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया. विपक्ष ने विजय चौक पर प्रोटेस्ट किया. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़कर सोशल मीडिया पर प्रचारित करने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है.