Lohardaga Police: लातेहार पुलिस ने उग्रवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्रतिबंधित संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के एरिया कमांडर मुरारी भुईयां को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई छिपादोहर थाना क्षेत्र के कटिया जंगल में की, जहां उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
गिरफ्तार मुरारी भुईयां, जिसे छोटू और पप्पू के नाम से भी जाना जाता है, पलामू जिले के चैनपुर स्थित बसरिया कला गांव का निवासी है। पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में उसे पकड़ा गया, जबकि संगठन के अन्य सदस्य घने जंगलों का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि फरार उग्रवादियों की तलाश जारी है।
पूछताछ में मुरारी भुईयां ने स्वीकार किया कि वह संगठन के शीर्ष नेता पप्पू लोहरा के निर्देश पर ठेकेदारों से अवैध लेवी वसूलता था और आगजनी, गोलीबारी एवं हत्या जैसी वारदातों में शामिल था। पुलिस अब संगठन के अन्य फरार नेताओं और सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है।