Jamshedpur leopard: बीते 17 मार्च को सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में नजर आया तेंदुआ 13 दिन बाद जमशेदपुर में नजर आया है.
बताया जा रहा है कि तेंदुआ को जमशेदपुर के कदमा स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क में देखा गया है. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पार्क को बंद कर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है.
हालांकि तेंदुआ होने के कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. विदित हो कि तेंदुआ को ढूंढने पश्चिम बंगाल के एक्सपर्ट और पलामू टाइगर रिज़र्व फोर्स की टीम सरायकेला के आदित्यपुर और गम्हरिया इलाकों में खाक छानने के बाद वापस लौट चुकी है. अब तेंदुआ के जमशेदपुर में नजर आने की सूचना के बाद शहर में सनसनी फैल गई है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41