Latehar: हाईटेंशन लाइन टावर काटने वाले पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस निरीक्षक रणधीर कुमार ने एक प्रेस बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक लातेहार को गुप्त सूचना मिली कि मंगलवार की देर रात थाना क्षेत्र के एकमहुआ गांव के पास संगठित अपराधिक गिरोह द्वारा टावर की कटिंग कर टावर एंगल पीकअप वाहनों पर लोडकर को बेचने के लिए ले जाने वाले हैं.
Kharsawan Waterlogging: साप्ताहिक हाट कीचड़मय‚ व्यापारी और ग्रामीण परेशान
Kharsawan Waterlogging: खरसावां — स्थानीय हाट परिसर गुरुवार और शनिवार को लगने वाला सप्ताहिक बाज़ार कीचड़, गन्दगी और गंदे पानी...