Latehar: सिविल सर्जन कार्यालय के सरकारी कर्मचारी परमानंद को दस हजार रुपये रिश्वत लेते पलामू एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया। यह पैसा मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर रिश्वत मांग रहे थे, गिरफ्तार परमानंद सदर अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर पदस्थापित है। पलामू एसीबी की टीम परमानंद को लेकर लातेहार से पलामू के लिए रवाना हो गयी है।
Student Fund Theft: छात्र को मिले इंस्पायर अवार्ड के 10 हजार‚ साइंस टीचर ने निकाल लिए
Student Fund Theft: इंस्पायर अवार्ड की राशि पर शिक्षक ने किया कब्जा, शिक्षा विभाग की जांच शुरू जमशेदपुर, कदमा: एडीएल...