झारखंड प्रदेश इंटक के प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने कहा की अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते एवं महासचिव आर के सिंह के नेतृत्व में इंटक की मान्यता प्राप्त टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा अस्थाई मजदूरो के हित मे लिये गये आंदोलनात्मक निर्णय को राष्ट्रीय इंटक के अध्यक्ष संजीवा रेड्डी जी एवं झारखंड प्रदेश इंटक अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय के नेतृत्व में इंटक का पूर्ण समर्थन प्राप्त है। इंटक प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने कहा की इंटक सिद्धांतःमजदूर हित को सर्वोपरी मानती है, लेकिन साथ ही मजदूरों के उज्जवल भविष्य के लिये उधोगो को सुरक्षित रखना भी जरूरी समझती है, मजदूर एवं उधोग एक दूसरे के पूरक है। देश हित मे मजदूर एवं उधोग दोनों की सुरक्षा जरूरी है। टाटा मोटर्स यूनियन के नेतृत्व में जमशेदपुर में मजदूरों का भविष्य सुरक्षित है।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41