Jharkhand: कोल्हान के लगभग सारी सीटों पर स्थिति क्लियर होती जा रही है. पश्चिम सिंहभूम सीट से जगन्नाथपुर से पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा चुनाव हार गयी है. उनको कांग्रेस के वर्तमान विधायक सोनाराम सिंकू ने हरा दिया है. लेकिन अभी घोषणा बाकि है. वहीं, सरायकेला सीट से चंपाई सोरेन की जीत हो गयी है. मझगांव से निरल पूर्ति जीत गये है. उन्होंने भाजपा के शशिभूषण सामद को मात दी है. इसकी भी अधिकारिक घोषणा बिका है.
चक्रधरपुर सीट पर झामुमो के सुखराम उरांव फिर से जीते रहे है. उन्होंने निर्णायक बढ़त बना ली है. चाईबासा से मंत्री दीपक बिरुआ भी जीत रहे है. उनकी घोषणा बाकि है. भाजपा की गीता बलमुचू को वे 37 हजार से अधिक मतों से आगे निकल चुके है. जितना अंतर है, उतना वोट की गिनती भी बाकि नहीं है. इस कारण उनकी जीत तय है.ह खरसावां सीट पर झामुमो के दसरथ गगराई की जीत लगभग तय है. भाजपा के सोनाराम बोदरा दूसरे नंबर पर है.