खूंटी: नक्सल विरोधी अभियान के दौरान खूंटी पुलिस ने चार पीएलएफआई के सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिसमे एरिया कमांडर प्रशांत कुमार उर्फ डब्लू गोप, नीतीश गोप, मिथिलेश गोप उर्फ मिथुन और बाहन गोप उर्फ नंद कुमार शामिल है। इनके पास से पुलिस ने 7.65 एमएम का एक पिस्टल, .315 बोर का एक देशी कट्टा, कुल 13 कारतूस, एक आल्टो कार, एक ऑटो सहित चार मोबाइल व नक्सली पर्चा और चंदा रसीद बरामद किया है। यह जानकारी एसपी अमन कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी।
एसपी अमन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार एरिया कमांडर को लगभग दो माह पूर्व ही सुप्रीमो दिनेश गोप ने एरिया कमांडर की जिम्मेदारी सौंप कर क्षेत्र में आतंक फैलाने का निर्देश दिया था। सुप्रीमो के इस निर्देश पर ही अवैध बालू उठाव में लगी एक जेसीबी में आग लगाकर क्षेत्र में दहशत फैलाने का कोशिश किया था। हालांकि आगजनी की जिम्मेदारी सुप्रिमो को लेना था लेकिन तबतक सुप्रीमो एनआईए की गिरफ्त में आ चुका था। एसपी ने बताया कि संगठन के इन सदस्यों से सुप्रीमो ने कहा था कि लगातार पुलिस की कार्रवाई से संगठन कमजोर हो रहा है और ऐसे में बड़ी घटना को अंजाम देकर क्षेत्र में फिर से संगठन का दहशत और दबदबा कायम करना है।
सुप्रीमो के आदेश के अनुपालन में नक्सली लगे हुए थे लेकिन इससे पहले ही सभी गिरफ्तार हो गए।
जानकारी के अनुसार पीएलएफआई सुप्रीमो ने जब क्षेत्र का एरिया कमांडर की जिम्मेदारी दी उस वक्त प्रशांत कुमार उर्फ डब्लू के पास हथियार नही था लेकिन उसे कामडारा का एरिया कमांडर कोरिया टोपनो ने एक पिस्टल के अलावा कई कट्टा और 30 कारतूस दिया। उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से अवैध बालू उठाव कर रहा जेसीबी में आग लगा दिया और फरार हो गए। इस घटना में शामिल अन्य नक्सली सदस्यों को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार किया था लेकिन एरिया कमांडर फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि बालू माफिया अवधेश यादव और चंदन जायसवाल उर्फ चंदू का जेसीबी को जलाया गया था। चंदू जायसवाल से प्रदीप गोप (भूमाफिया) का लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। प्रदीप गोप ने दिनेश गोप से संपर्क किया और प्रदीप ने ही प्रशांत को एरिया कमांडर बनाने का पैरवी किया उसके बाद सुप्रीमो ने प्रशांत को एरिया कमांडर की जिम्मेदारी दी थी।