Jamshedpur: एक शानदार और भव्य रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन के साथ 31 दिसंबर 2024 को अलविदा करने की तैयारी जोर शोर से चल रही है। मानगो से सटे डोभो स्थित काजू बागान मैदान में कैलोन इवेंट्स द्वारा आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और शिल्पा राघवानी अपनी अनूठे कला का जलवा विखरेंगे। बताते चले कि एक अभिनेता और शानदार कलाकार के साथ-साथ खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के श्रेष्ठ गायको में से एक हैं। एक अभिनेता से ज्यादा गायकी में ही उनकी अपनी पहचान है।
कोलिन इवेंट द्वारा आयोजित इस प्रोग्राम में खेसारी लाल यादव और शिल्पा राघवानी के अलावा 30 अन्य कलाकार डांस और गायकी में हिस्सा लेंगे जिसमें जमशेदपुर के भी कई नामी गिरामी कलाकार शामिल होंगे।आज इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक समिति की कोर से सिद्धार्थ राव ने बताया कि 2024 की शाम एक शानदार इवेंट आयोजित होने जा रहा है ।

इस कार्यक्रम के तीन स्तरीय टिकट बिक्री हेतु रखे गए हैं।वीआईपी टिकट की कीमत दो हजार रुपए और कम से कम 299 रुपए रखी गई है। सिद्धार्थ राव ने बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि वर्ष की विदाई हेतु इतने बड़े इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। शाम 4 से देर रात तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विशेष व्यवस्था की गई है। सिद्धार्थ राव ने आगे बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान Kallone Events गर्व से प्रस्तुत करने जा रहा है बहुप्रतीक्षित Kallone Talent Quest का ग्रैंड फिनाले, जिसमें एक लाइव कंसर्ट होगा भोजपुरी सुपरस्टार्स खेसारी लाल यादव और शिल्पी राघवानी के साथ। हम 2024 को भव्य अंदाज में अलविदा कहने के साथ साथ एक शानदार प्रतिभा और रोमांचक परफॉर्मेंस का अनुभव करेंगे।
कार्यक्रम विवरण का विवरण कुछ इस प्रकार से होगा।
Kallone Talent Quest ग्रैंड फिनाले और लाइव कंसर्ट 31 दिसम्बर 2024 को काजू बगान, डोबो में शाम 4:00 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ग्रैंड फिनाले परफॉर्मेंस होगा।शीर्ष 10 फाइनलिस्ट अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और ₹1,50,000 के विजेता पुरस्कार, ₹1,00,000 के उपविजेता पुरस्कार, और ₹50,000 के दूसरे उपविजेता पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। शीर्ष 10 फाइनलिस्ट को उनकी उत्कृष्ट प्रतिभा के लिए उपहार पैम्पर्स और प्रमाणपत्र खेसारी लाल यादव के हाथों दिए जाएंगे। टिकट्स की बात है तो
जनरल: ₹299
प्रीमियम: ₹999
वीआईपी: ₹1,999 होगा।
राव ने खास कर युवाओं से अपील की है कि झारखंड के सबसे रोमांचक इवेंट का हिस्सा बनने का यह शानदार मौका मत छोड़िये।